अश्विनी चौबे को स्कॉट कर रही पुलिस की गाड़ी पलटी बक्सरःकेंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Choubey escorting vehicles overturned) एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. इस हादसे में उनके साथ चल रहे वाहन में सवार कोरानसराय थाने के चार पुलिसकर्मी और एक वाहन चालक घायल हो गए हैं. यह हादसा तब हुआ, जब केंद्रीय मंत्री बक्सर से पटना जा रहे थे. घटना के बाद मंत्री खुद सभी घायलों को लेकर डुमराव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. दो पुलिसकर्मियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.
दो पुलिसकर्मी पटना एम्स रेफर ः सांसद अश्विनी कुमार चौबे के स्कॉट वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शीशा तोड़कर पुलिसकर्मियों को बाहर निकालना पड़ा. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजने के बाद कार्बाइन और अन्य हथियार निकाले गए. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार को दी गई, जिसके बाद मौके पर पोकलेन मशीन आई जिससे पलटी पुलिस गाड़ी को सीधा किया गया. घायलों में एक महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल है. घायलों में से दो को गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें पटना एम्स रेफर किया गया. केंद्रीय मंत्री ने सभी घायलों से अस्पताल में मुलाकात की और उनके इलाज संबंधित जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंःबक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का मौन व्रत, किसानों पर अत्याचार के खिलाफ खोला मोर्चा
पटना जा रहे थे केंद्रीय मंत्री:दरअसल, केंद्रीय मंत्री कोरानसराय-मठिला-नारायणपुर मार्ग से होते हुए पटना जा रहे थे. इसी दौरान सनकी पुल के पास रात तकरीबन साढ़े नौ बजे उनके कारकेड में चल रही कोरान सराय थाने की पुलिस गाड़ी सड़क के किनारे पलट गई. इस दुर्घटना में चार पुलिसकर्मी और वाहन चालक घायल हो गए हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. जो पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. ठीक उसके पीछे-पीछे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की इनोवा कार चल रही थी. कार के चालक की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई.
ट्वीट कर सांसद ने दी जानकारीः आपको बता दें कि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बक्सर में बिहार सरकार की दमनकारी नीतियों और रामचरितमानस के अपमान से दुखी होकर शुक्रवार से मौन व्रत पर थे. इसी सिलसिले में वो पिछले तीन-चार दिनों से बक्सर में ही थे. हादसे की जानकारी केंद्रीय मंत्री ने खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने लिखा है कि 'बक्सर से पटना जाने के क्रम में डुमराव के मठीला-नारायणपुर पथ के सड़की पुल के नहर में काफिले में चल रही कोरानसराय थाने की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. प्रभु श्रीराम की कृपा से सभी कुशल हैं. घायल पुलिसकर्मियों और चालक को लेकर डुमराव सदर अस्पताल जा रहा हूं'.