बक्सर:बागेश्वरधाम सरकार की बिहार की राजधानी पटना में आने की घोषणा के साथ ही विवाद शुरू हो गया है. धीरेन्द्र शास्त्री 13 मई को पटना आ रहे हैं और उनके आगमन से पहले ही बिहार में सियासत शुरू हो गई है. एक ओर जहां गांधी मैदान में कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिली वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार के मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब बीजेपी ने भी मोर्चा संभालते हुए तेजप्रताप पर निशाना साधा है.
Bageshwar Baba: हिम्मत है तो बागेश्वर बाबा को रोक कर दिखाएं.. अश्विनी चौबे की तेजप्रताप को खुली चुनौती
मंत्री तेजप्रताप पर केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने निशाना साधा है. बागेश्वर बाबा को तेजप्रताप की चेतावनी पर अश्विनी चौबे ने कहा कि अगर हिम्मत है तो धीरेंद्र शास्त्री को रोक कर दिखाएं.
तेजप्रताप पर अश्विनी चौबे का पलटवार: तेजप्रताप ने कहा है कि ''अगर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री भाईचारे का संदेश देने आ रहे हैं तो उनकी एंट्री बिहार में हो सकती है. लेकिन, हिन्दू-मुसलमान भाइयों को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनको पटना एयरपोर्ट पर ही रोकूंगा.' वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो रोक लेना, ये सब बहुत गंदी और ओछी हरकत है.
"देश के महापुरुष ,आध्यात्मिक गुरु ऐसे चिंतक को देश में कहीं भी कोई रोक नहीं सकता. इस तरह की ओछी बात वही करता है जिसका कोई आधार नहीं होता जिसका कोई दम नहीं होता."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री
पटना में 5 दिनों तक हनुमत कथा का पाठ: बता दें कि धीरेन्द्र शास्त्री 13 मई से 17 मई तक पटना में हनुमत कथा का वाचन करेंगे. उन्हें सुनने के लिए लाखों की संख्या में भक्त आने वाले थे. लेकिन गांधी मैदान में कथा वाचन की इजाजत सरकार की ओर से नहीं दी गई. अब नौबतपुर में धीरेंद्र शास्त्री को हनुमत कथा करने की इजाजत दे दी गई है. अब धीरेन्द्र शास्त्री पटना के नौबतपुर में 5 दिनों तक हनुमत कथा का पाठ करेंगे और साथ ही अपना दरबार भी लगाएंगे.