बक्सर: बिहार में लगातार बारिश की वजह से राज्य की कई नदियां उफान पर है. इस वजह से जिले में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसी स्थिति में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जनता से अपील की है. उन्होंने कहा कि जनता को धैर्य से काम लेना होगा. राज्य सरकार और केंद्र सरकार बचाव कार्य में जुटी हुई है.
अश्विनी चौबे की अपील- इस विपदा में धैर्य बनाए रखें, सरकार बचाव कार्य में है जुटी - Heavy rain in buxar
राज्य में हो रही लगातार बारिश से लोग परेशान है. इस स्थिति पर काबू पाने के लिए सरकार का पूरा तंत्र कार्य कर रहा है. वहीं, इस हालात में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है.
![अश्विनी चौबे की अपील- इस विपदा में धैर्य बनाए रखें, सरकार बचाव कार्य में है जुटी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4597293-thumbnail-3x2-buxar.jpg)
'बचाव कार्य में जुटी हैं सरकार'
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि युद्ध स्तर पर राज्य सरकार लोगों को सहायता पहुंचाने का कार्य कर रही है. लगातार बारिश की वजह से भी परेशानी बढ़ गई है. यह प्राकृतिक आपदा जैसा है. इस आफत की घड़ी में सरकार जनता के लिए तत्परता से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अपने तौर पर बेहतर काम कर रही है. यह स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी.
लगातार बारिश से आम आदमी है परेशान
गौरतलब है कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश ने आम लोगों के जीवन को तबाह कर रखा है. लोग अपनी जरूरत के सामानों के लिए केवल घर से निकल रहें हैं. ऐसे में जिला प्रशासन से लेकर पूरा सरकारी तंत्र इस विपदा से निपटने में लगा हुआ है.