बक्सर:बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. बक्सर में अपराधी दिनदहाड़े खूनी खेल खेल रहे हैं. अपराध को रोकने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिल रही है. इसके बाद भारत सरकार के मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपराधियों गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि भगवान राम अपराधियो को सद्बुद्धि दे.
बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बोले अश्विनी चौबे, 'अपराधियों को सद्बुद्धि दे भगवान राम' - बक्सर में बिगड़ती कानून व्यवस्था
अश्विनी कुमार चौबे से जब बक्सर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सवाल पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि बक्सर महर्षि विश्वामित्र का पावन नगरी है. यहां अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है.
'अपराधियों को सद्बुद्धि दे भगवान'
एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से जब बक्सर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सवाल पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि बक्सर महर्षि विश्वामित्र की पावन नगरी है. यहां अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. मैं भगवान श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि भगवान अपराधियों को सद्बुद्धि दे, जिससे कि वह हथियार रखकर हाथों में हल पकड़ खेती करना शुरू कर दे.
लोगों में भय का माहौल
पिछले 1 महीनो के आंकड़ों को देखा जाए तो अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र में अपराधियों ने 2 दर्जन से अधिक लोगों को गोली मार दी गई है. इस कारण लोगों में भय का माहौल है. 3 माह पहले बक्सर जिला के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के तबादला होने के बाद नए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण किया था. उसी दिन अपराधियों ने एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या करने के साथ ही खूनी खेल की शुरुआत की थी. वह आज भी जारी है.