बक्सर:पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी (Pulwama Terror Attack Third Anniversary) पर पूरा देश सीआरपीएफ जवानों के बलिदान को याद कर रहा है. वहीं इस मौके पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. पांच दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister of State Ashwini Choube) ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं. अगर कोई हमें छेड़े दें तो हम छोड़ते भी नहीं हैं. हमारी सरकार ने पुलवामा का बदला ले लिया है. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है और वह ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं.
ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी: शहीद हुए थे बिहार के दो लाल, जानिए देशभक्तों के गौरवगाथा की कहानी
वहीं, अश्विनी कुमार चौबे के इस बयान पर पलटवार करते हुए सदर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता खुद ही अपनी पीठ थपथपाते हैं. 3 साल का समय गुजर जाने के बाद भी केंद्र की सरकार विपक्षी पार्टी के नेताओं की मांग करने के बाद भी जांच क्यों नहीं करवाती है. यदि भारत के सरकार पुलवामा हमले को जांच करा दे तो देशवासियों के सामने दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.