बक्सर:केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान अश्विनी कुमार चौबे ने भाजपा कार्यकर्ताओं को तिलकुट खिलाकर मकर संक्रांति की बधाई दी.
बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, देशवासियों को दी मकर संक्रांति की बधाई - अश्वनी कुमार चौबे ने दी मकर संक्रांति की बधाई
अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि आज भगवान भास्कर का दिन है. आज भगवान भास्कर उत्तरायण में प्रवेश करेंगे, जिसके कारण आज से सभी मांगलिक कार्य की शुरुआत हो जाएगी. सबके जीवन में सुख समृद्धि आए, इसकी मैं कामना करता हूं.
'मांगलिक कार्य की होगी शुरुआत'
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर तमाम देशवासियों और प्रदेश वासियों के साथ क्षेत्र की जनता को मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामना देता हूं. आज भगवान भास्कर का दिन है. आज भगवान भास्कर उत्तरायण में प्रवेश करेंगे, जिसके कारण आज से सभी मांगलिक कार्य की शुरुआत हो जाएगी. सबके जीवन में सुख समृद्धि आए, इसकी मैं कामना करता हूं.
पूरे भारत में मनाई जा रही है मकर संक्रांति
बता दें पूरे भारत में आज बड़े ही धूमधाम से मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. दही-चूड़ा और तिलकुट खाकर लोग सदियों से चली आ रहे पर्व को मना रहे हैं.