बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अश्विनी चौबे ने बक्सर, रोहतास और कैमूर के कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बारे में ली जानकारी - रोहतास और कैमूर

केंद्रीय मंत्री ने तीनों जिलों के क्वॉरेंटाइन, आइसोलेशन और अन्य संसाधनों की जानकारी ली है. कार्यालय के अधिकारी बक्सर, कैमूर और रोहतास जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में हैं.

buxar
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे

By

Published : Apr 24, 2020, 8:37 PM IST

बक्सरःजिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, पड़ोसी जिले कैमूर और रोहतास में भी कोरोना केस में इजाफा हुआ है. जिसे देखकेंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हालात पर जानकारी ली. उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासन की तरफ से उठाए जा रहे कदमों की जमीनी हकीकत जानी. केंद्रीय मंत्री ने कैमूर जिलाधिकारी से विस्तृत जानकारी ली.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री

केंद्रीय मंत्री जिले के आला अधिकारियों से लगातार संपर्क साध रहे हैं. कैमूर और रोहतास में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उन्होंने प्रशासन की तरफ से उठाए गए सभी जरुरी कदमों के बारे में जानकारी ली. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी बक्सर, कैमूर और रोहतास जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में हैं. रोजाना जिलाधिकारियों से जानकारी ली जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान तीनों जिलों में क्वॉरेंटाइन, आइसोलेशन और अन्य संसाधनों की जानकारी ली है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाल जानते अश्विनी चौबे

सरकारी आदेश का पालन करें लोग
अश्विनी कुमार चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी बक्सर वासियों से सतर्कता और एहतियात बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही सबसे बड़ा उपाय है. स्थानीय सांसद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें. घर में रहे, सुरक्षित रहें. कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. अपने हाथों को नियमित अंतराल पर धोते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details