बक्सरःकोरोना वायरस के रोकथाम के लिए संपूर्ण देश में लॉकडाउन लागू है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंस कर हालात का जायजा ले रहे हैं. शुक्रवार को अश्विनी कुमार चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में फार्मा उद्योग और चुनौतियों को लेकर विशेषज्ञों से चर्चा की.
फॉर्मा विशेषज्ञों के साथ अश्विनी चौबे ने की मीटिंग, कहा- पूरे विश्व में है भारतीय दवाओं की डिमांड - सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा
अश्विनी चौबे के मुताबिक भारत में स्वास्थ्य की गुणवत्ता और जीवन स्तर पर जोर दिया गया है. इंडिया, फार्मा और हेल्थकेयर उद्योग में वैश्विक मानकों के अनुरूप है. वहीं, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इस सेक्टर के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि भारतीय दवा उद्योग वैश्विक स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान है. हालिया दिनों में इस क्षेत्र में भारत ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि भारत में तैयार होने वाली दवाओं की मांग पूरे विश्व में है. कोविड-19 के वैक्सीन पर भी फार्मा उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों ने केंद्रीय मंत्री के साथ मंत्रणा की. इस बैठक में इंडियन फार्मा एलायंस के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया.
स्वास्थ्य सेवा के लिए ठोस कदम उठा रही सरकार
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा के लिए भारत सरकार ठोस कदम उठा रहा है. देश में इस सेक्टर के लिए विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और प्रशिक्षण की व्यवस्था है. चौबे ने बताया कि नागरिकों के लिए सस्ती, पर्याप्त, नई और बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.