बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले अश्विनी चौबे- अंगदान को लेकर समाज में फैली भ्रांतियां को दूर करने की जरूरत - बक्सर में अंगदान पर वेबीनार

बक्सर में विश्व अंगदान दिवस के मौके पर वेबीनार का आयोजन किया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने वीडियो कांफ्रेसिंग से वेबीनार को संबोधित करते हुए कहा कि अंग दान महादान है.

buxar
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

By

Published : Aug 13, 2020, 10:05 PM IST

बक्सर:केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि जाते-जाते शरीर किसी के काम आ जाए, इससे अच्छी बात और कोई दूसरी नहीं हो सकती है. अंग दान महादान है. भारतीय समाज में अंगदान को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं. जिसे जागरुकता के माध्यम से दूर किया जा सकता है.

समिति के कार्यों की सराहना
अश्विनी कुमार चौबे ने विश्व अंगदान दिवस के मौके पर दधीचि देहदान समिति की ओर से आयोजित वेबीनार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना की. वहीं जागरुकता अभियान को गति प्रदान करने पर बल दिया.

अंगदान के लिए विशेष अभियान
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के नेशनल ऑर्गन टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (नोटो) के कार्यों के बारे में अवगत कराया. नोटो की ओर से लोगों में अंगदान के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि अंगदान से किसी को नया जीवन दे सकते हैं. आप किसी के चेहरे पर फिर से मुस्कान ला सकते हैं. आप किसी को फिर से ये दुनिया दिखा सकते हैं.

जागरुकता अभियान की आवश्यकता
अश्विनी चौबे ने कहा कि भारत में अंगदान के प्रति लोगों में जागरुकता आए, इसके लिए निरंतर जागरुकता अभियान चलाने की आवश्यकता है. मौजूदा समय में अंगदान की जो स्थिति है, वह भारत में आवश्यकता के अनुसार काफी कम है. लोगों में जागरुकता लाने में दधिचि देहदान समिति जैसी संस्थाएं अहम भूमिका का निर्वहन कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details