बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्र के आर्थिक पैकेज पर बोले चौबे- बनाया जा रहा है सभी सेक्टरों को मजबूत और आत्मनिर्भर

अश्विनी चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार हर सेक्टर के लिए फिक्रमंद है. विशेष आर्थिक पैकेज में सभी का ख्याल रखा गया है. मनरेगा में 40 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन किया गया है. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति और बढ़ावा मिलेगा.

ashwini chaube
ashwini chaube

By

Published : May 17, 2020, 5:56 PM IST

बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आत्मनिर्भर भारत अभियान पर खुशी जाहिर की. वित्त मंत्री के आर्थिक पैकेज की 5वीं और आखिरी किस्त का ब्योरा पेश करने पर खुशी जताते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि भविष्य में भारत कोविड-19 जैसी महामारी के लिए तैयार होगा.

बनाया जा रहा है सभी सेक्टरों को मजबूत एवं आत्मनिर्भर
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विजन के तहत सभी सेक्टरों को मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. इससे देश की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत होगी. रोजगार का सृजन होगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, कृषि और अधिक सुदृढ़ होंगे. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने ये दावा किया कि पब्लिक स्वास्थ्य निवेश बढ़ाया जाएगा. स्वास्थ्य पर सार्वजनिक खर्च बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, ये एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे भारत भविष्य में कोविड-19 यानि कोरोना वायरस जैसी महामारियों के लिए तैयार होगा.

मेडिकल क्षेत्र में अनुसंधान को किया जाएगा प्रोत्साहित
अश्विनी चौबे ने कहा कि विशेष पैकेज के अंतर्गत सभी जिलों में संक्रमण वाली बीमारियों के लिए अस्पताल खोले जाएंगे. स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ बनाने के लिए गांव और शहर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं, इसे और गति मिलेगी. प्रखंड और जिला स्तर पर प्रयोगशाला की व्यवस्था की जाएगी. मेडिकल क्षेत्र में अनुसंधान को प्रोत्साहित किया जाएगा.

मनरेगा में 40 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन
मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार हर सेक्टर के लिए फिक्रमंद है. विशेष आर्थिक पैकेज में सभी का ख्याल रखा गया है. अपने गृह राज्यों में लौटने वाले प्रवासियों को रोजगार देने के लिए मनरेगा में 40 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन किया गया है. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति व बढ़ावा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details