बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आत्मनिर्भर भारत अभियान पर खुशी जाहिर की. वित्त मंत्री के आर्थिक पैकेज की 5वीं और आखिरी किस्त का ब्योरा पेश करने पर खुशी जताते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि भविष्य में भारत कोविड-19 जैसी महामारी के लिए तैयार होगा.
बनाया जा रहा है सभी सेक्टरों को मजबूत एवं आत्मनिर्भर
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विजन के तहत सभी सेक्टरों को मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. इससे देश की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत होगी. रोजगार का सृजन होगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, कृषि और अधिक सुदृढ़ होंगे. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने ये दावा किया कि पब्लिक स्वास्थ्य निवेश बढ़ाया जाएगा. स्वास्थ्य पर सार्वजनिक खर्च बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, ये एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे भारत भविष्य में कोविड-19 यानि कोरोना वायरस जैसी महामारियों के लिए तैयार होगा.