बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं : अश्विनी चौबे - अहिंसा से प्रेम

केंद्रीय मंत्री ने इस ऐतिहासिक फैसले के बाद लोगों से शांती की अपील करते हुए कहा कि यह घरती बापू और गौतम बुद्ध की धरती है. इस देश के नागरिक अहिंसा से प्रेम करते है. हम इस निर्णय को सहजता से स्वीकार कर भारत की न्याय प्रणाली का अभिनन्दन करते है.

केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे

By

Published : Nov 9, 2019, 1:57 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 3:19 PM IST

भागलपुर: अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. जिसके बाद जिले के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने बताया कि यह फैसला भारत की एकता, अखंडता और महान संस्कृति को और बल प्रदान करेगा. यह देश की एकता की जीत है.

'भारत की न्याय प्रणाली का अभिनन्दन'
केंद्रीय मंत्री ने इस ऐतिहासिक फैसले के बाद लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि यह घरती बापू और गौतम बुद्ध की धरती है. इस देश के नागरिक अहिंसा से प्रेम करते है. हम इस निर्णय को सहजता से स्वीकार कर भारत की न्याय प्रणाली का अभिनन्दन करते हैं.

अश्विनी चौबे का बयान.

'सामाजिक समरसता के साथ बढेंगे आगे'
फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की धरती गौतम बुद्ध, जैन महावीर , गुरूनानक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की कर्मभूमी रही है. यह शांति प्रिय समाज है. यहां हमेशा शांति कायम रही है. उन्होंने बताया कि इस फैसले से हम सभी समुदाय के लोग सामाजिक समरसता के साथ एक साथ मिलकर आगे बढ़ेंगें और भारत को विकसित, महान राष्ट्र बनाने की दिशा में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगें.

Last Updated : Nov 9, 2019, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details