बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. 28 दिसंबर को कोरोना के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया था. टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. इसके उपरांत वे एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज मिश्रा ने बताया कि शनिवार को पुन: उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें रिजल्ट नेगेटिव आया है. वे पूरी तरह कोरोना वायरस संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं. अश्विनी चौबे ने बेहतर इलाज के लिए एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया और उनकी टीम का आभार जताया है.