बक्सरः बक्सर का अतिथि गृह इन दिनों विशेष गुलजार दिख रहा है. यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार में जाने और आने के बाद बक्सर अतिथि गृह केंद्रीय मंत्रियों का केंद्र (Ashwani Chaubey and Giriraj Singh in Buxar) बन गया है. उत्तर प्रदेश में आज पांचवे चरण का मतदान हो रहा है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बक्सर पहुंचे. उन्होंने योगी आदित्यनाथ की जीत का दावा किया. वहीं बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने भी कहा कि उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन रहा है.
यह भी पढ़ें- UP Election 2022: अश्विनी चौबे ने यूपी में फिर से सरकार बनाने का किया दावा, कांग्रेस बोली- होगा सूपड़ा साफ
बक्सर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, जिस तरह सूरज का निकलना तय है, उसी प्रकार योगी आदित्यनाथ का पुनः मुख्यमंत्री बनना तय है. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि कसैया के श्राप देने से कहीं गाय थोड़े ही मरती है. अखिलेश अपना देखें कि मीडिया में आया है कि 10 को रिजल्ट निकलेगा और वे 13 मार्च को टिकट कटा कर विदेश जाने वाले हैं. जिसको मुख्यमंत्री बनना होगा वह विदेश क्यों जाएगा? समाजवादी पार्टी ने अपराध किया है, उत्तर प्रदेश के अंदर. अपराध का बदला उत्तर प्रदेश की जनता लेगी. जिन्होंने दंगाइयों का साथ दिया, जिन्होंने गुंडों का साथ दिया. जिस तरह के चरित्र वाले लोगों को सपा ने टिकट दी है, उसके चेहरे में ही दिख रहा है कि वह जीतेगा तो क्या करेगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी के इतिहास में भरा हुआ है राम भक्तों की हत्या करना. उस पर वह जवाब नहीं देंगे.