बक्सरःपुलिस ने बहुचर्चित आशीष हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है, इस अपहरण और हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड आशीष का पड़ोसी बलिराम यादव उर्फ छोटन यादव है, जो नचाप गांव निवासी रिटायर्ड फौजी हरिशंकर यादव का पुत्र है.
बक्सरः आशीष हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, फिरौती के लिए रची थी अपहरण की साजिश
पुलिस ने आशीष के दो दोस्तों के अलावा छोटन यादव समेत अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, चिह्नित तीन अपराधी अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
अपहरण और हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि 7 अगस्त को टेक्सटाइल कॉलोनी निवासी गजेंद्र तिवारी के पुत्र का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया गया था. घटना के बाद लगातार पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर ही रही थी, लेकिन अपहरण किए गए आशीष का शव 17 दिन बाद खंडहरनुमा मकान से बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर पुलिस 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही थी, जिसकी निशानदेही पर हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
फिरौती के लिए किया था अपहरण
पुलिसिया पूछताछ में छोटन यादव ने अपहरण की बात मान ली है. उसने बताया कि आशीष के घरवालों से फिरौती वसूलने के लिए अपहरण किया था और मामले में फंसता देख उसने उसकी हत्या कर शव को खंडहर में छुपा दिया. आशीष हत्याकांड में छोटन यादव के अलावा कुल 6 लोगों की संलिप्तता सामने आई है. पुलिस ने आशीष के दो दोस्तों के अलावा छोटन यादव समेत अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, चिह्नित तीन अपराधी अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.