बक्सर:परिवार नियोजन की महत्ता और उसके उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिले के नव-दंपतियों को स्वास्थ्य विभाग जागरूक करने में लगा है. इसके लिए विभाग ने नई पहल की शुरुआत की है. इसके तहत नव दंपति को स्वास्थ्य विभाग 'शुभ शगुन किट' देगा.
आशा कार्यकर्ता गिफ्ट करेंगी ‘शगुन किट’
नवविवाहित जोड़ों को शादी में मिलने वाले पारंपरिक उपहार की तरह, स्वास्थ्य विभाग एक नया तोहफा दे रहा है. जिसे 'शुभ-शगुन किट' या 'नई पहल किट' नाम दिया गया है. इसे आशा कार्यकर्ता की ओर से नवविवाहित जोड़े को भेंट किया जा रहा है. जिसके माध्यम से दूल्हे और दुल्हन को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
लाभार्थी महिलाओं को दिए जाने वाले जूट बैग से बने शगुन किट में कई जरूरी सामग्री शामिल हैं. इनमें तौलिया, दो सेट रुमाल, कंघी, ऐनक, सेंट, जानकारी कार्ड, आशा और एएनएम के मोबाइल नंबर, विवाह पंजीकरण फॉर्म, एक पंपलेट, कंडोम किट, गर्भ निरोधक गोलियां, गर्भ जांच किट, इमरजेंसी कंट्रासेप्टिव पिल्स और एक बधाई पत्र होगा. जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा होगा. जिसका उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को जनसंख्या स्थिरीकरण के साथ दो बच्चों के लिए प्रोत्साहित करना हैसंतोष कुमार, डीसीएम