बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: नवविवाहित दंपति को आशा कार्यकर्ता गिफ्ट करेंगी ‘शगुन किट’ - Health Department launches new initiative

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल शुरू की है. इसके तहत नव दंपति को स्वास्थ्य विभाग 'शुभ शगुन किट' देगा. इसका प्रशिक्षण जिले की 1334 आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया है.

buxar
आशा कार्यकर्ता गिफ्ट करेंगी ‘शगुन किट’,

By

Published : Jan 3, 2021, 2:05 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 2:22 PM IST

बक्सर:परिवार नियोजन की महत्ता और उसके उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिले के नव-दंपतियों को स्वास्थ्य विभाग जागरूक करने में लगा है. इसके लिए विभाग ने नई पहल की शुरुआत की है. इसके तहत नव दंपति को स्वास्थ्य विभाग 'शुभ शगुन किट' देगा.

आशा कार्यकर्ता गिफ्ट करेंगी ‘शगुन किट’
नवविवाहित जोड़ों को शादी में मिलने वाले पारंपरिक उपहार की तरह, स्वास्थ्य विभाग एक नया तोहफा दे रहा है. जिसे 'शुभ-शगुन किट' या 'नई पहल किट' नाम दिया गया है. इसे आशा कार्यकर्ता की ओर से नवविवाहित जोड़े को भेंट किया जा रहा है. जिसके माध्यम से दूल्हे और दुल्हन को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

लाभार्थी महिलाओं को दिए जाने वाले जूट बैग से बने शगुन किट में कई जरूरी सामग्री शामिल हैं. इनमें तौलिया, दो सेट रुमाल, कंघी, ऐनक, सेंट, जानकारी कार्ड, आशा और एएनएम के मोबाइल नंबर, विवाह पंजीकरण फॉर्म, एक पंपलेट, कंडोम किट, गर्भ निरोधक गोलियां, गर्भ जांच किट, इमरजेंसी कंट्रासेप्टिव पिल्स और एक बधाई पत्र होगा. जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा होगा. जिसका उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को जनसंख्या स्थिरीकरण के साथ दो बच्चों के लिए प्रोत्साहित करना हैसंतोष कुमार, डीसीएम

'इस योजना का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के दायित्वों के लिए तैयार करना है. नए जोड़ों के लिए 'नई पहल किट' में पति और पत्नी के लिए आपातकाल में प्रयोग की जाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां, सामान्य गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम होंगे. इससे नवविवाहित जोड़े परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों को जान सकेंगे और इसे सुविधा अनुसार इसका इस्तेमाल भी कर सकेंगे'. -संतोष कुमार राय, डीसीएम

नवविवाहितों को जोड़ने के लिए प्रेरणा दी जाएगी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत जनसंख्या स्थिरीकरण से नवविवाहितों को जोड़ने के लिए प्रेरणा दी जाएगी. इस किट में स्त्री, पुरुष के लिए परिवार नियोजन की सामग्री रखी गयी है. परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर नवविवाहित जोड़े को किट में उपलब्ध परिवार नियोजन साधनों के विषय में जानकारी भी देंगी.

इसके लिए जिले की 1334 आशा कार्यकर्ताओं को एक-एक शगुन किट उपलब्ध कराया गया है. साथ ही, जिले के सभी पीएचसी स्तर पर उनका उन्मुखीकरण भी किया गया है. ताकि, वह नव दंपतियों को परिवार नियोजन के संबंध में जागरूक कर सके.

Last Updated : Jan 3, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details