बक्सर में BPSC द्वारा चयनित 1869 शिक्षकों को बांटे गए नियुक्ति पत्र बक्सर:बीपीएससी द्वारा चयनित 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, जिसको लेकर उनमें खुशी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में बक्सर जिले में भी 1869 चयनीत शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा गया. बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में नियुक्ति पत्र पाते ही बेरोजगारों के चेहरे खिल उठे.
नीतीश कुमार बने नजीर: नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं का जोश हाई देखने को मिल रहा है. बेरोजगार युवाओं ने रोजगार देने के लिए नीतीश कुमार का आभार जताया है, उन्होंने कहा कि नीयत साफ हो तो कम दिनों में भी सरकार नौकरी दे सकती है. सभी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका क्रेडिट देते हुए कहा कि आज नीतीश कुमार पूरे देश में नजीर बन गए है.
एसीएस केके पाठक को भी क्रेडिट:नव नियुक्त शिक्षकों ने नीतीश कुमार की कुशल नेतृत्व के साथ-साथ शिक्षा विभाग के एसीएस के के पाठक की रणनीति की भी तारीफ की है. शिक्षकों ने कहा कि आज बिहार के मुखिया ने देश के अलग-अलग प्रदेश से आये हुए युवाओं को कम समय मे नौकरी देकर उनके माथे से बेरोजगारी का धब्बा मिटा दिया. बिना पेपर लीक हुए परीक्षा ली गई और इतने कम समय में नियुक्ति पत्र बांट दिया गया.
कांग्रेस विधायक ने की नीतीश की तारीफ: नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पहुंचे बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी और राजपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विश्वनाथ राम ने भी इसका क्रेडिट बिहार के मुखिया नीतीश कुमार को दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की कुशल रणनीति की ही देन है कि दीपावली और छठ पूजा से पहले ही बेरोजगार युवाओं के घर धनतेरस का दिन आ गया. उन्होंने इसके लिए नीतीश कुमार को बहुत धन्यवाद दिया है.
"आज बक्सर के 1869 चयनित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा गया है. नव नियुक्त शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देता हूं. साथ ही सभी अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें यही कामना करता हूं."-अंशुल अग्रवाल, जिलाधिकारी
पढ़ें:दरभंगा में 8 हजार से अधिक सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र, चेहरे पर दिखी खुशी