बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः MVU नामांकन में असामाजिक तत्वों ने प्राध्यापिका से की बदसलूकी - bihar

विश्वविध्यालय प्रशासन की ओर से ग्यारह मेरिट लिस्ट निकालने के बाद शेष बचे 256 सीट पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. इसी बीच असामाजिक तत्वों ने कालेज में हंगामा शुरू कर दिया. इससे नामांकन प्रक्रिया बंद करना पड़ा.

असामाजिक तत्वों ने प्राध्यापिका से की बदसलूकी

By

Published : Oct 17, 2019, 12:37 PM IST

बक्सरःमहर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में स्नातक प्रथम ईयर के नामांकन के अंतिम दिन हजारों छात्र-छात्राएं नामांकन लेने पहुंचे थे. इसी बीच कुछ छात्रों के साथ कालेज में पहुंचे असामाजिक तत्वों ने अवैध तरीके से प्रवेश लेने का दबाव बनाने लगे. उनकी ओर सेकालेज में तैनात प्राध्यापिका के साथ बदसलूकी भी की गई. इससे परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया. इसको लेकर कालेज प्रशासन की ओर से नामांकन की प्रक्रिया बंद कर दी गई.

प्रशासन से सुरक्षा की मांग
कालेज में नामांकन बन्द होने को लेकर महाविद्यालय के प्रोफेसर भरत चौबे ने बताया कि नामांकन शुरू करने से पहले कालेज की ओर से नगर थाना और बक्सर एसडीएम से सुरक्षा कर्मियों की मांग की गई थी. लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किया गया. इसके कारण इस तरह की घटना घटित हुई है. उनका कहना है कि जब तक प्रशासन की ओर से कालेज को सुरक्षा प्रदान नहीं कराया जाता, तब तक काम का बहिष्कार करने की बात कही.

हंगामे के बाद बैठक करते शिक्षक कर्मी
क्या है मामला?बता दे कि विश्वविध्यालय प्रशासन की ओर से ग्यारह मेरिट लिस्ट निकालने के बाद शेष बचे 256 सीट पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. लेकिन नामांकन पूरा होने से पहले ही हंगामा होता देख नामांकन बन्द करना पड़ा.
देखें पूरी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details