बक्सर: जिले में एम्बुलेंस संचालक और डाटा एंट्री ऑपरेटर अपनी मांगों को लेकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये कर्मी सरकार द्वारा अपनी मांगें नहीं सुनने से परेशान हैं.
हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले कई दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं. मगर आज तक उनकी मांगों को नहीं सुना गया है. इस कारण उन्होंने हड़ताल करने का ये अनोखा तरीका अपनाया है.
ये कर्मी सदर अस्पताल परिसर में ही बाल मुड़वा कर नंग धड़ंग होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका कहना है कि कई महीनों से इन्हें मानदेय नहीं मिला है. पैसों के अभाव में ये सड़क पर आ गए हैं. कर्मियों ने यह भी आरोप लगाया है कि बिना कमीशन के भुगतान नहीं होता है.
एम्बुलेंस संचालक और डाटा एंट्री कर्मियों का अर्धनग्न प्रदर्शन
वहीं, सरकार और संचालकों की इस लड़ाई में आम जनता परेशान है. मरीजों को बहुत दिक्कत हो रही है. ऐसे में अगर शीध्र इसका निदान नहीं निकाला गया तो परेशानी बढ़ने वाली है.