बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में खुली सभी दुकानें, 8 जून के बाद खुलेगा होटल एवं रेस्टोरेंट : DM - बक्सर में लॉकडाउन

जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सभी कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक सभी दुकान और वाहन लॉकडाउन से पूर्व की तरह चलेगी. मॉल, होटल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल 8 जून के बाद खुलेंगे.

PATNA
PATNA

By

Published : Jun 2, 2020, 8:03 AM IST

बक्सरःलम्बे समय से देश में लगे लॉकडाउन के कारण बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिले में कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक सभी दुकान और वाहन चलाने की अनुमति जिला प्रशासन की ओर से दे दी गई है. परिवहन एक्ट के अनुसार जिला में सभी गाड़ियां शुरू हो गई है.

क्या कहते हैं डीएम
इस मामले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सोमवार से सभी कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक सभी दुकान और वाहन लॉकडाउन से पूर्व की तरह चलेंगी. मॉल, होटल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल 8 जून के बाद खुलेंगे. हालांकि कोई धार्मिक आयोजन जिला में नहीं किया जाएगा. किसी भी दुकान पर 5 से अधिक लोग एक साथ खरीदारी नहीं करेंगे. प्रत्येक व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकान से खरीददारी करेंगे. साथ ही वाहन में बैठने वाले सभी लोगों को मुंह पर मास्क लगाने के साथ ही हाथ धोकर सेनेटाइजर लगाना होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

8 जून से खुलेंगे धार्मिक स्थल
गौरतलब है कि अनलॉक के पहले दिन ही रेलवे स्टेशन से लेकर जिले के सभी इलाकों के बाजारों और सड़कों पर चहलपहल देखने को मिली. रिक्शा चालक से लेकर सड़क किनारे छोटे-छोटे रोजगार करने वाले लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details