बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: शराबियों का दुस्साहस, उत्पाद विभाग की टीम को कार से रौंदने की कोशिश

बिहार के बक्सर में शराब (Liquor in Buxar) के नशे में चूर युवकों का दुस्साहस देखने को मिला है. बिहार-यूपी के बॉर्डर पर वाहन जांच कर रही उत्पाद विभाग की टीम के सिपाहियों को रौंदने का प्रयास किया गया. सिपाहियों ने खेतो में कूदकर अपनी जान बचाई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में शराब तस्कर
बक्सर में शराब तस्कर

By

Published : Apr 13, 2023, 6:52 AM IST

बक्सर:बिहार केबक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा में देर शाम बिहार यूपी सीमा पर तैनात उत्पाद विभाग (Excise Department Posted on Bihar UP Border) के सिपाहियों को रौंदने की कोशिश की गई. शराब के नशे में चूर तीन युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है जिससे विभागीय अधिकारियो में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने कार का 5 किलोमीटर दूर तक पीछा कर उसमें सवार तीनो युवकों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान कार से 750 एमएल की शराब से भरी बोतल भी बरामद हुई है.

पढ़ें-Buxar Crime News: बर्खास्त पुलिसकर्मी समेत 3 तस्कर गिरफ्तार, वाराणसी से शराब लेकर जा रहे थे पूर्णिया


शराब के नशे में चूर थे तीनों युवक: घटना के संदर्भ बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम हर दिन की तरह चौसा स्थित उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर प्रभारी के साथ आधा दर्जन सिपाही भी तैनात थे. यूपी से बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाली हर छोटी बड़ी वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही थी. तभी यूपी से बिहार की सीमा में एक स्विफ्ट कार प्रवेश कर रही थी. जो पहले से ही क्षतिग्रस्त थी. तलाशी लेने के लिए तैनात सिपाहियों ने जब कार चालक को हांथ दिया तो वह वाहन को रोकने की बजाए कार की स्पीड बढ़ाकर सिपाहियों की तरफ आने लगे. सभी सिपाही जान बचाने के लिए सड़क किनारे खेतो में कूद गए. जिसके बाद पोस्ट प्रभारी ने पांच किलोमीटर तक कार का पीछा कर उसे मिश्रवलिया गांव के पास से पकड़ लिया.

क्या कहते है अधिकारी: चौसा चेक पोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे. तीनो पटना जिले के बिहटा के निवासी है. जिसमें राकेश कुमार, मोलाहीपुर गांव निवासी सुमंत कुमार और रौशन कुमार शामिल है. तीनों नशे की हालत में भगाने के लिए आधा दर्जन सिपाहियों की जान लेने के लिए तैयार थे लेकिन पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया. तीनों नशे की हालत में पाये गए हैं. एक शराब की बोतल भी बरामद हुई है. गौरतलब हो कि शराबी युवाओं का यह दुस्साहस देखकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में कई वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर हिरासत में लिए गए तीनों शराबियों से पूछताछ कर रहे हैं.

"कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे. तीनो पटना जिले के बिहटा के निवासी है. जिसमें राकेश कुमार, मोलाहीपुर गांव निवासी सुमंत कुमार और रौशन कुमार शामिल है. तीनों नशे की हालत में भगाने के लिए आधा दर्जन सिपाहियों की जान लेने के लिए तैयार थे लेकिन पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया."- दिलीप सिंह, चेक पोस्ट प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details