बक्सर: लॉकडाउन के बाद टिड्डियों के आतंक और फॉल आर्मीवॉर्म के दस्तक से किसान परेशान हैं. किसानों की परेशानियों को दूर करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों से अपील की है कि वह धान का बिचड़ा ना डालकर सीधे खेतों में धान बुवाई करें. इससे लागत कम और मुनाफा ज्यादा होगा. हालांकि वैज्ञानिकों के इस फार्मूला को किसानों ने नकार दिया है.
धान की सीधी बुवाई
किसानों का दावा है कि वैज्ञानिकों का यह फार्मूला ढलान और दोमट मिट्टी वाले खेतों में ही संभव है. क्योंकि अधिक पानी लग गया तो फसल जमीन के अंदर ही सड़ जाएगी. जिला कृषि विज्ञान केन्द्र लालगंज के वैज्ञानिक डॉक्टर मान्धाता सिंह ने कहा कि किसान यदि अपने खेतों की खरपतवार साफ करने के बाद जीरो टिल विधि से या सीडील से धान की सीधी बुवाई खेतों में करें तो कम लागत में मुनाफा ज्यादा होगा. क्योंकि किसानों को धान का बिचड़ा डालने और रोपनी कराने से मुक्ति मिल जाएगी. इससे कम अवधि में फसल भी तैयार हो जाएगी.