बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में कृषि यांत्रिकरण मेले में नहीं पहुंचे किसान, समय से पहले ही मेले को बंद कर लौट गए डीलर - Kisan Mela in Buxar

Agricultural Mechanization Fair in Buxar: बक्सर में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेले के नाम पर विभाग की ओर से महज खानापूर्ति देखने को मिली. जहां मात्र 13 किसान ही मेले में पहुंच सके. किसानों का कहना है कि 108 यंत्रों की सूची में केवल 14-15 यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई.

बक्सर में कृषि यांत्रिकरण मेला
बक्सर में कृषि यांत्रिकरण मेला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2023, 7:07 AM IST

देखें रिपोर्ट

बक्सर:बिहार के बक्सर में कृषि यांत्रिकरण मेलाका आयोजन किया गया है. बाजार समिति में कृषि विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय मेले की शुरुआत जिला अधिकारी अंशुल अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर की थी लेकिन हैरानी की बात है कि दो दिवसीय इस कृषि यांत्रिकरण मेले में दो दर्जन भी किसान नहीं पहुंचे, जिससे डीलरों को मायूस होकर समय से पहले ही मेले को बंद कर लौटना पड़ा. डीलरों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि विभाग की ओर से किसानों के बीच प्रचार-प्रसार ही नहीं किया गया. जिस वजह से किसान नहीं आए.

मेले में मात्र 13 किसानों ने की शिरकत

कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साह को जानकारी नहीं:हालांकि किसानों की अनुपस्थिति को लेकर जब जिला कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साह से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम कोर्ट में काम से आए हैं. ऐसी कोई जानकारी हमारे पास नहीं है. विभाग इसकी समीक्षा करेगा कि आखिर किसान कृषि मेले में क्यों नहीं आए?

किसानों में निराशा

किसानों ने लगाया आरोप: जिले के ग्यारहों प्रखण्ड में 2 लाख 22 हजार रजिस्टर्ड किसान है. मेले के पहले दिन 12 दिसम्बर को मात्र 13 किसान ही इस मेले में पहुंचे. वहीं हालात अंतिम दिन भी देखने को मिला. जिसके कारण समय से पहले ही मेले को बंदकर डीलर निकल गए, किसानों के साथ डीलरों का आरोप है कि विभाग की ओर से मेले का प्रचार प्रसार नहीं किया गया. जिसके कारण किसानों को जानकारी ही नहीं हुई.

कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी

437 किसानों को 1 करोड़ 66 लाख का अनुदान: जिला कृषि पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इस बार कृषि मेले से पहले राज्य सरकार की ओर से जिले के 437 वैसे किसान जो यंत्र खरीदने के लिए ऑन लाइन किए थे. उनको अनुदान के रूप में राज्य सरकार ने केवल बक्सर जिले में 1 करोड़ 66 लाख 14500 अनुदान की राशि देने की घोषणा की है. उसके बाद भी मात्र 13 किसान ही इसका लाभ उठा पाए.

108 में से महज 14-15 यंत्रों की प्रदर्शनी

"मेले में वैसे ही यंत्रों को लाया गया है, जिसे खरीद पाना छोटे किसानों के बस की बात नहीं है. 108 यंत्रों की सूची प्रकाशित कर 14-15 यंत्र को ही मेले में लाया गया है. उसकी भी कीमत बाजार रेट से अनुदान मिलने के बाद भी अधिक हो रही है. ऐसे में किसान इस मेले में आकर क्या करेंगे?"- किसान

किसानों में निराशा:दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेले के नाम पर विभाग ने 1 लाख 50 हजार की राशि खर्च किया है. उसके बाद भी प्रचार प्रसार के अभाव में किसानों तक मेले की जानकारी नहीं हो पाई. किसानों के पास यंत्रों का परमिट होने के बाद भी बिना यंत्र की खरीदारी किए ही वह निराश होकर लौट गए.

ये भी पढ़ें:

बेतिया में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह किसान मेला का आयोजन, आधुनिक यंत्रों से कृषि करने की दी जाएगी जानकारी

गया में हल्दी की खेती बदल रही तकदीर, दोमट मिट्टी के कारण मालामाल हो रहे किसान

किसान की सक्सेस स्टोरी, आलू की खेती ने किसान कृष्णा को बनाया मालामाल, लोगों के लिए बने रोल मॉडल

ये हुई न बात! लखीसराय में किसान दंपति ने हल्दी की खेती कर अपने चार बच्चों की संवार दी जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details