बक्सर:बिहार दिवस (Bihar Diwas 2022)के मौके पर बक्सर में कृषि विभाग की ओर से ऐतिहासिक किला मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला की शुरुआत की गई. इस मेला में दूरदराज से चलकर सैकड़ों किसान शामिल हुए. इस दौरान अधिक फसल उपजाने वाले दर्जनों किसानों को जिलाधिकारी अमन समीर ने 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपये का चेक देकर उन्हें पुरस्कृत किया साथ ही उनकी होसला अफजाई की.
ये भी पढ़ें-नवादा में बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन, डीएम ने दी योजनाओं की जानकारी
बक्सर में कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन: दरअसल,कोरोना महामारी के बाद जिले में पहली बार आयोजित कृषि यांत्रिकरण मेला के माध्यम से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए किसानों को तकनीकी कृषि का फायदा बताया. साथ ही पारंपरिक खेती को छोड़ नए तकनीक से खेती करने की अपील की. कृषि विभाग की ओर से आयोजित यांत्रिकरण मेले में आने वाले किसानों ने विभाग के इस पहल को जमकर सराहाया है. किसानों ने कहा कि प्रदर्शनी से उन्हें काफी लाभ मिलेगा, समय-समय पर इस तरह की मेले का आयोजन करते रहना चाहिए.औषधीय पौधे के स्टॉल पर लोगों की भीड़:कृषि यांत्रिकरण मेला में मदन वाटिका की ओर से फलदार वृक्षों के अलावे फूल और औषधीय पौधों का स्टॉल लगाया गया. किसानों के लिए ये स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा. स्टॉल संचालक अमित सैनी ने बताया कि किसान अब पारंपरिक खेती को छोड़कर अब कमर्शियल खेती पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. बदलते समय के साथ कई ऐसे फलदार वृक्ष हैं जो सिर्फ 2 से 3 साल के अंदर किसानों को काफी लाभ दे रहे हैं. अब पहले की तरह पौधे को बड़ा होने का इंतजार नहीं करना पड़ रहा है. पौधा लगाने के साथ ही अगले साल से उसका लाभ मिलना शुरू हो जाता है. कम जमीन पर अधिक लाभ लेने वाले किसान औषधीय पौधों के साथ ही फूल और फलदार वृक्ष की खरीदारी ज्यादा करते हैं.