बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हैदराबाद की दिशा के आरोपी एनकाउंटर में ढेर, बक्सर में इंसाफ कब?

युवती के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट डॉक्टरों ने जिला एसपी राकेश कुमार को सौंप दी है. जिसमें मौत के कारणों की पुष्टि की गई है, लेकिन महिला के साथ हुए दुष्कर्म की पुष्टि फॉरेंसिक टीम के जरिए दी जाने वाली रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी.

buxar
पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में शव

By

Published : Dec 6, 2019, 9:19 AM IST

Updated : Dec 6, 2019, 3:32 PM IST

बक्सरः हैदराबाद की महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप के चारों आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की. इसी दौरान तेलंगाना पुलिस ने उन्हें ढेर कर दिया. अब सवाल ये है कि इस तरह की घटनाओं में बिहार में कब इंसाफ होगा. घटना के तुरंत बाद हुए बक्सर दुष्कर्म मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कब होगी.

घटना के बाद जुटी भीड़

बक्सर में हुई थी हैदराबाद जैसी घटना
बता दें कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बिहार के बक्सर से ठीक वैसी ही घटना सामने आई थी. जहां एक अधजली युवती की लाश मिली थी, जिसके साथ दुष्कर्म किए जाने की आशंका जताई जा रही है.

जांच के लिए टीम गठित
इस मामले में बक्सर पुलिस की छानबीन जारी है. एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्याकांड की जांच के लिए 12 सदस्यीय टीम का गठन किया है. जिनमें जिले के कई थानेदार और डीएसपी शामिल हैं. लेकिन घटना में शामिल किसी भी आरोपी का कोई पता नहीं चल सका है. यहां तक कि युवती के शव की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है.

बयान देती पुलिस

महिलाओं में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. जिले की आक्रोशित महिलाओं ने जिले के प्रमुख चौक-चौराहों में जाकर आक्रोश मार्च निकाला. महिलाओं की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें ऐसी सजा दी जाए कि दोबारा कोई भी इस तरह की वारदात को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचे.

डॉक्टरों ने सौंपी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
वहीं, युवती के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट डॉक्टरों ने जिला एसपी राकेश कुमार को सौंप दी है. जिसमें मौत के कारणों की पुष्टि की गई है, लेकिन महिला के साथ हुए दुष्कर्म की पुष्टि फोरेंसिक टीम के जरिए दी जाने वाली रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी.

गिरफ्तारी की मांग करती आक्रोशित महिलाएं

कब होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
बहरहाल अब देखना ये है कि बिहार के बक्सर में दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी कब होती है, या कोई सुराग नहीं मिलने के कारण दुष्कर्म के ये आरोपी ऐसे ही खुली हवा में घुमते रहेंगे, और बिहार पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी.

Last Updated : Dec 6, 2019, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details