बक्सर: इस वक्त की बड़ी खबर बक्सर कोर्ट से है. जहां कोर्ट के पिछले गेट पर एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक अधिवक्ता की पहचान चितरंजन सिंह के रूप में हुई है. यह इलाका नगर थाना के अंतर्गत आता है.
बक्सर कोर्ट परिसर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या - बक्सर कोर्ट परिसर
कोर्ट के पिछले गेट पर ही अपराधियों ने अधिवक्ता को गोली मारी और फरार हो गए. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
कॉन्सेप्ट इमेज
फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची हुई है, और मामले की तफ्तीश कर रही है. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए.