बक्सरःजिले में कोरोना संक्रमण उफान पर है. ऐसे में जिले के अधिकारी लॉकडाउनको सख्ती से लागू कराने में जुटे हैं. बॉर्डर इलाका होने के कारण प्रशासन को इलाके में आने-जाने वालों पर अधिक मुस्तैदी बरतनी पड़ रही है. यहीं कारण है कि लॉकडाउन के तीसरे दिन बिहार-उत्तर प्रदेश के बक्सर बॉर्डर पर बिहार पुलिस के जवान और अधिकारी काफी सख्त दिखाई दिए. सीमा के दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी हो रही.
वहीं, बॉर्डर पर खाद्यान्नों लदे वाहनों की 11 बजे के बाद एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है. इमरजेंसी सेवा, ट्रेन एवं हवाई जहाज से यात्रा करने वाले यात्रियों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति तभी सीमा पार कर सकता है, जब जिलाधिकारी के द्वारा निर्गत पास उसके पास होगा.
इसे भी पढ़ेंःबक्सर में लॉकडाउन के नियमों को तोड़नेवालों पर होगी सख्त करवाई : डीएम
एसपी ने क्या कहा?
जिले के पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण और लाॅकडाउन को लेकर बेवजह बड़ी संख्या में यूपी और बिहार में आ जा रहे लोगों पर सख्ती की जा रही है. कोई भी व्यक्ति खाद्य सामग्री लेकर सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक ही सीमा के इस पार से उस पार आ या जा सकता है.
एसपी ने बताया कि गंगा नदी में भी 11:00 बजे दिन के बाद किसी तरह का कोई मूवमेंट नहीं होगा. बोट्स का परिचालन बंद रहेगा. एसपी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बलिया और गाजीपुर जिला प्रशासन के साथ पत्राचार कर अनावश्यक आने-जाने वाले लोगों पर नजर बनाए रखने को लेकर भी बात हो रही है.
जुलूस निकालने पर सख्त कार्रवाई
जिले में कोरोना काल में हो रहीं शादियां प्रशासन के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहीं हैं. शादियों में भीड़ का वीडियो वायरल होने से प्रशासन पर दबाव बढ़ रहा है. ऐसे में अब जिला अधिकारी अमन समीर ने सख्त हिदायत दी है कि शादी विवाह में किसी प्रकार का जुलूस निकालकर अगर भीड़ लगाई गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिला अधिकारी ने कहा कोविड-19 एवं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन नहीं करें अन्यथा शादी-विवाह में जिला प्रशासन के अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ेगा. जिससे खुशी के मौके पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए सभी लोग कोविड-19 एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन कर कोरोनाके चेन को तोड़ने में सहयोग करें.
गौरतलब है कि जिले में कोरोना का संक्रमण नगर परिषद क्षेत्र से निकलकर ग्रामीण इलाकों में काफी तेजी से फैल रहा है. जिले का इटाढ़ी प्रखंड कोरोना संक्रमण से काफी प्रभावित है. जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी जिलेवासियों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने, इस वैश्विक महामारी से निपटने में सहयोग करने की अपील की है.