बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, कोरोना काल में मतदान कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती - 1844 booths in 4 assembly constituencies

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बक्सर विधानसभा सीट पर बूथ ऐप के माध्यम से चुनाव होगा. इसे लेकर निर्वाचन विभाग और जिला प्रशासन का अधिकारी अलर्ट हैं.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी

By

Published : Sep 14, 2020, 1:30 PM IST

बक्सरःबिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जिले के कुल12 लाख 56 हजार 35 मतदाता वोट करेंगे. जिनमें पुरुष मतदात की संख्या 6 लाख 68 हजार 37 है और महिला मतदाताओ की संख्या 5 लाख 87 हजार 985 है. जबकि ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 13 है. जिले की 4 विधानसभा सीट के लिए 1844 बूथ बनाए गए हैं. इस बात की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने दी.

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी अलर्ट हैं. जो मतदान केंद्र से लेकर मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर तमाम खामियों को दूर करने और जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चला रहे हैं. इस बिहार विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए देवी अहिल्या मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से गांव-गांव जाकर महिला मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है.

जिले के एसपी, डीएम व अन्य

'अपराधियों को किया जाएगा जिला बदर'
वहीं, चुनाव से पहले सभी अपराधियों की सूची की जा रही है. चुनाव को लेकर बक्सर पहुंचे बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि अपराधियों को जिला बदर किया जाएगा. शांतिपूर्ण माहौल में बिहार विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए हम तैयार हैं.

बक्सर जिला में लिंगानुपात 1 हजार पुरुष पर महिलाओं की संख्या 996 है. लेकिन इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी किया गई सूची के अनुसार, जिले के मतदाता सूची में यह रेशियो बिल्कुल भिन्न है.

1 हजार पुरुष पर महिलाओं की संख्या

  • ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 866 महिला वोटर
  • बक्सर विधानसभा क्षेत्र में 878 महिला वोटर
  • डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में 884 महिला वोटर
  • राजपुर विधानसभा क्षेत्र में 892 महिला वोटर

    2015 से 2020 में बढ़ी बूथों की संख्या
    2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1,265 थी. जबकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार इनकी संख्या बढ़ाकर 1,844 कर दी गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया आंकड़ा-
  • ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले 323 बुथ थे अब 494 हैं.
  • बक्सर विधानसभा क्षेत्र में पहले 286 बुथ थे अब 418 हैं.
  • डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में पहले 325 बुथ थे अब 462 हैं.
  • राजपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले 331 बुथ थे अब 470 हैं.
    बैठक करते डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय


    जिले में पुरुष एवं महिला मतदाताओं की संख्या
    बक्सर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 12 लाख 56 हजार 35 है, जबकि ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 13 पुरुष मतदात, 6 लाख 68 हजार 37 हैं. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 87 हजार 985 है.

    199 ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र- कुल मतदाता 3 लाख 35 हजार 624 हैं, पुरुष मतदाताओ की संख्या 1 लाख 79 हजार 827 है. जबकि महिला मतदाता 1 लाख 55 हजार 796 है ट्रांसजेंडर 1 थे.


    200 बकसर विधानसभा क्षेत्र- कुल मतदाता 2 लाख 85 हजार 169 है पुरुष की संख्या 1 लाख 51 हजार 769 है जबकि महिला मतदाता की संख्या, 1 लाख 33 हजार 394 , ट्रांसजेंडर 6


    201 डुमरांव विधानसभा क्षेत्र- कुल मतदाता 3 लाख 14 हजार 85 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 66 हजार 663, महिला मतदाता की संख्या, 1 लाख 47 हजार 416, ट्रांसजेंडर 6


    202 राजपुर(आरक्षित) विधानसभा- कुल मतदाता 3 लाख 21 हजार 157 , पुरुष मतदाताओ की संख्या 1 लाख 69 हजार 778, महिला मतदाता 1 लाख 51 हजार 379

    2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बक्सर जिला के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 57.5% बक्सर विधानसभा क्षेत्र में 57.89% डुमराव विधानसभा क्षेत्र में 57.62% राजपुर विधानसभा क्षेत्र में 58.27% लोगों ने मतदान किया.
    ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'गाइडलाइन के अनुसार हो रही सभी तैयारी'
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि निर्वाचन आयोग से मिली गाइडलाइन के अनुसार सभी तैयारी की जा रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 1265 की जगह 1844 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्र पर सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरह का कार्यक्रम भी जिला में चलाया जा रहा है. सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र पर मास्क पहन कर आना अनिवार्य होगा. सभी मतदान केंद्र पर सैनिटाइजर भरपूर मात्रा में उपलब्ध रहेगा.

'शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में होगा चुनाव'वहीं, चुनाव की तैयारियों की जानकारी लेने बक्सर पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, ने बक्सर पुलिस कप्तान और अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी कार्यालय में बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत को दिए गए अपने बयान में कहा कि, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए हमारी तैयारी पहले से चल रही है. इस बार कोरोना काल में मतदान केंद्रों की संख्या भी अधिक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details