बक्सर: जल जीवन हरियाली को लेकर प्रशासन की ओर से विभिन्न इलाको में अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसको लेकर बुधवार को बक्सर के लक्ष्मीपुर गांव में प्रशासन ने आहर, नहर, पोखर और तालाब के पास बने घरों से अतिक्रमण मुक्त कराया. इस दौरान आम लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बक्सर: प्रशासन ने नहर को कराया अतिक्रमण मुक्त, जल जीवन हरियाली के तहत हो रहा काम - प्रभारी अंचिलाधिरकारी राम बदन तिवारी
बक्सर में अतिक्रमित जल स्रोतों को प्रशासन ने मुक्त कराया. इस दौरान स्थानीय लोगों और प्रशासन में थोड़ी झड़प भी हुई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.
6 घर हुए अतिक्रमण मुक्त
लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस का सहारा लिया. इसके बाद करीब दर्जनों की संख्या में नहरों के पास बने घरों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस मौके पर खुद प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि सरकार की ओर से पहले ही लोगों को घर खाली करने की नोटिस दे चुकी है. बावजूद इसके लोगों ने इस नोटिस का अनुपालन नहीं किया. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर पहले दिन 6 घरों को ढहा दिया गया.
जल जीवन हरियाली के तहत हो रहा काम
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत सभी पुराने अतिक्रमित हो चुके जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना है. प्रभारी अंचल निरीक्षक राम बदन तिवारी ने कहा कि जिला पदाधिकारी ने सोमवार को आयोजित बैठक में सख्त निर्देश दिया कि हर हाल में जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वह सख्ती से इन जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए जल जीवन हरियाली अभियान को सफल करना सुनिश्चित करें.