बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आसनसोल से जुड़ा कोरोना मरीजों का कनेक्शन, प्रशासन की पैनी नजर - डीएम अमन समीर

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. प्रशासन की तरफ से पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये हुए लोगों को क्वॉरंटाइन किया जा रहा है.

buxar
buxar

By

Published : Apr 30, 2020, 8:48 PM IST

Updated : May 1, 2020, 10:11 AM IST

बक्सर:जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर में अब तक कुल 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वे सभी लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में रहें.

देखें रिपोर्ट

क्या कहते हैं जिलाधिकारी
लॉकडाउन के पहले फेज से लेकर अब तक की स्थिति की जानकारी देते हुए डीएम अमन समीर ने कहा कहा कि बक्सर में मिले कोरोना मरीजों का कनेक्शन आसनसोल से जुड़ा हुआ है. वहां से आए दो मरीजों ने पहले अपने परिवार के दो लोगों को संक्रमित किया. उसके बाद धीरे-धीरे यह आसपास और गांव के लोगों में फैल गया.

डीएम ने बताया कि अब तक जो भी मरीज बक्सर में मिले हैं, वह सभी एक ही जगह के रहने वाले हैं. जिला प्रशासन अब भी 195 रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है. हालांकि इन सब के बीच एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर भी लौट गया है.

Last Updated : May 1, 2020, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details