बक्सरःजिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सभी तरफ हाहाकार मचा हुआ है. आलम यह है कि शहर से लेकर गांव तक लोग त्रस्त हैं. परिजन मरीज को लेकर एक शहर से दूसरे शहर भटक रहे हैं. फिर भी उचित इलाज नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
ऐसे में एंबुलेंस चालकों और संचालकों को मनमानी करने का मौका मिल गया है. जिला प्रशासन को लगातार इसकी शिकायत मिल रही था. जिसके दूरी के हिसाब से एंबुलेंस का किराया तय कर दिया गया है.
बक्सर से बनारस या पटना के लिए ऑक्सीजन के साथ 5,500 रुपये तथा बिना ऑक्सीजन के 5000 रुपये किराया निर्धारित किया गया है. वहीं, 50 किलोमीटर के अंदर 1500 रुपये तथा 50 किलोमीटर के बाद 18 रुपये प्रति किलोमीटर किराया तय हुआ है. इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.