बक्सर:पूरे देश में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) को मनाने की तैयारियां बड़े धूमधाम से चल रही है. भारतवासी हर साल पूरे जोश के साथ गणतंत्र दिवस मनाते हैं. इस साल 26 जनवरी 2022 को पूरे देश में 73वां गणतंत्र दिवस (Police Alert Regarding Republic Day) मनाया जाएगा. जिसे लेकर बक्सर पुलिस अलर्ट है. रेलवे स्टेशन से लेकर, होटलों, लॉजों में लगातार छापेमारी की जा रही है. साथ ही बिहार एवं उत्तर प्रदेश की बॉर्डर इलाके में भी पुलिस की विशेष नजर है. जहां से हाल ही में झारखण्ड के 4 हार्डकोर नक्सलियों को 12 लाख रुपये, 19 मोबाइल और वेस्ट बंगाल नम्बर की लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया गया था.
उत्तर प्रदेश से बिहार में प्रवेश करने के लिए शराब तस्कर और अपराधियों के लिए गंगा नदी वरदान साबित हो रही है. जिसे देखते हुए पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर गंगा नदी में मुफस्सिल, नगर, औद्योगिक, सिमरी, ब्रह्मपुर, और चक्की थाना के थानेदारों के द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है. जिससे कि कोई भी अवांछित पदार्थ या संदिग्ध व्यक्ति बक्सर की सीमा में प्रवेश ना कर सके.
इसे भी पढ़ें:नालंदा में गणतंत्र दिवस के मौके पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता, बिहार के कोने-कोने से पहुंचे घुड़सवार
गणतंत्र दिवस में जिले की शांति व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए एसपी ने सभी थानेदारों एवं डीएसपी को असामाजिक तत्वों के लोगों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है. उत्तर प्रदेश प्रशासन से समन्वय स्थापित करने के लिए नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बक्सर पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के नरही थाना के पुलिसकर्मियो के साथ बैठक कर बॉर्डर इलाके में एक दूसरे का सहयोग करने के लिए सहमति बनाई गई. शान्ति नगर दलित बस्ती में रहने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियो की एक टीम तैनाती की गयी है. हर घर में दस्तक देकर लोगों से नशीले पदार्थ सेवन न करने का अपील की जा रही है.