बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: रावण वध कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश - जिलापदाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह

जिलाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए भारी तादाद में लोग बक्सर किला मैदान में आते हैं. जिनकी सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है.

रावण वध कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Oct 8, 2019, 6:40 PM IST

बक्सर:जिले में दशहरे के अवसर पर लोगों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. रावण वध कार्यक्रम में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह और एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने प्रेस वार्ता की. बता दें कि बक्सर किला मैदान में हर साल मेले में हजारों की संख्या में लोग आते हैं. मेले में आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

बड़ी संख्या में आते हैं लोग
जिलाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बक्सर किला मैदान में आते हैं. जिनकी सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. साथ ही मैदान के अंदर पांच वॉच टावर बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि मेले में किसी को कोई परेशानी न हो, ऐसे में शहर के अंदर आने वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके साथ ही जब तक मैदान से सभी लोग सुरक्षित नहीं निकल जाते तब तक सभी अधिकारी अपनी जगह पर तैनात रहेंगे.

रावण वध कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट

2014 में पटना के गांधी मैदान में मची थी भगदड़
बता दें कि 2014 में पटना के गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम में करंट फैलने की अफवाह से भगदड़ मच गई थी. हजारों लोगों की भीड़ में मची इस भगदड़ में दर्जनों लोगों की जान चली गई थी. ऐसे में दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी अलर्ट दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details