बक्सरःपुलिस-पब्लिक मैत्री संबंध को मजबूत करने और जिलावासियों के भरोसा को कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन प्रयासरत है. यही वजह है कि आम लोगों से जिस पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिल रही है, उन पर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने कई अधिकारियों का दूसरे थाने और पुलिस लाइन में तबादला कर दिया है. जिसके कारण पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.
2 थानेदारों का तबादला
पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि सभी थानेदारों की कार्यशैली पर मेरी नजर रहती है. लॉकडाउन के दौरान से लेकर अब तक के कार्यों के आधार पर सबकी सूची तैयार हो रही है. जिन्होंने बेहतर काम किया है, उनको पुरस्कृत किया जाएगा. लेकिन जो लापरवाही बरत रहे हैं, उन पर कार्रवाई होगी.
दर्जनों अपराधी भेजे गए जेल
एसपी ने बताया कि 21 दिनों में 38 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सैकड़ों लीटर शराब जब्त की गई है. जेल से छूटे अपराधियों पर पुलिस की विशेष नजर है. उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि हमें पहले अंदेशा था कि लॉकडाउन टूटने के बाद कुछ अपराधी सिर उठाएंगे. इस लिए हमारी तैयारी पूरी है और यही कारण है कि अब तक कई दर्जनों अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.