बक्सर: पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बक्सर केंद्रीय कारा की सुरक्षा में तैनात जेलकर्मी को गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना 27 नवम्बर की है. गिरफ्तार आरोपी का नाम आदित्य चौबे है.
बक्सरः जेलकर्मी को गोली मारने के मामले में आरोपी गिरफ्तार - पिस्टल
27 नवम्बर को बक्सर केंद्रीय कारा की सुरक्षा में तैनात जेलकर्मी को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है.
जेल में बंद अपराधी के इशारे पर दिया गया घटना को अंजाम
मामले की जनकारी देते हुए बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि जेल में बंद अपराधी राजा दुबे के इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया था. इससे वो जेल के अंदर अपना वर्चस्व कायम करना चाहता था. घटना में जेलकर्मी घायल हो गया था.
गिरफ्तार आरेपी पर पहले से हैं कई मामले दर्ज
एसपी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम नगर थाना से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आदित्य चौबे पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया है.