बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस अभिरक्षा से फरार शराब तस्कर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार - बक्सर में शराब तस्करी

बक्सर में शराब तस्कर पुलिस हिरासत से फरार (Liquor smuggler absconding in Buxar) शुक्रवार को फरार हो गया था. 24 घण्टे के भीतर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर
बक्सर

By

Published : Sep 3, 2022, 11:01 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में शराब तस्करी (Liquor smuggling in Buxar) के आरोप में गिरफ्तार विक्की साह हथकड़ी समेत पुलिस की कैद से फरार हो गया था. शुक्रवार की इस घटना के बाद धनसोई थाना में हड़कंप मच गया था. फरार कैदी धनसोई थाना से भागकर रोहतास जिले में अपने घर पर जाकर छुपा हुआ था. 24 घंटे के भीतर पुलिस ने फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर हथकड़ी के साथ हेक्सा ब्लैड भी बरामद कर लिया है. वहीं आरोपी पर पुलिस हिरासत से भागने का भी एक मामल अलग से दर्ज किया गया है.

पढ़ें-बक्सर में शराब मामले में गिरफ्तार तस्कर फरार, शौचालय से हथकड़ी समेत दीवार फांदकर भागा

"शुक्रवार को शौचालय जाने के बहाने एक बन्दी थाना परिसर में बने शौचालय दीवार फांदकर भाग निकला था. उसके गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इस बीच वह भागकर रोहतास जिले में स्थित अपने गांव सोरठ पहुंचकर घर में छिप गया था, जंहा से उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है. उसके निशानदेही पर हथकड़ी और हेक्सा ब्लेड भी बरामद किया गया है, जिससे हथकड़ी को काटकर वह भागा था. उस शराब तस्कर के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज कर जेला भेजा जा रहा है."- कमल नयन, थाना प्रभारी धनसोइ

शौचालय के बाहर पानी लेकर चौकीदार करता रहा इंतजार:गुरुवार की रात्रि में पुलिस गश्ती के दौरान एक कार्टन शराब के साथ विक्की साह को गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार को वह शौचालय के लिए गया था. वॉशरूम के अंदर जाने के बाद चौकीदार पानी लेने चला गया. पानी लाने के बाद चौकीदार शौचालय के बाहर बैठकर बंदी का इंतजार कर रहा था. काफी देर बाद भी जब बंदी बाहर नहीं आया तो चौकीदार ने अंदर झांककर देखा, तो तस्कर शौचालय में दिखाई नहीं दिया. वह वहां से गायब था. बाद में खोजबीन की गई तो पता चला कि वह पीछे की दीवार से कूद कर भाग गया है.

गश्ती टीम ने किया था गिरफ्तार:घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस, मानिकपुर-गोवर्धनपुर नहर मार्ग पर गश्ती कर रही थी. इसी बीच पुलिस को एक कार आती दिखाई दी. जिसके आगे-आगे एक बाइक सवार भी चल रहा था. पुलिस को देखने के बाद कार और बाइक दोनों के चालक सहम गए और वाहनों को छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने जब यह नजारा देखा तो उनका पीछा करना शुरु किया. गोवर्धनपुर नहर के समीप रास्ता संकरा होने के कारण कार और बाइक छोड़कर तस्कर पैदल ही भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर बाइक चालक को पकड़ लिया. उसकी बाइक से पुलिस ने एक पेटी शराब भी बरामद की.

शराब के साथ गिरफ्तार हुआ था तस्कर: पूछताछ में तस्कर ने अपनी पहचान रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के सोरठी गांव निवासी श्याम बिहारी शाह के 22 वर्षीय पुत्र विक्की शाह बताया. उसने बताया कि कार में तीन पेटी शराब और रखी हुई है. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पुलिस को कार से भी शराब बरामद हुई. पुलिस ने रात भर उक्त तस्कर को हाजत में रखा. सुबह उसने शौच जाने की बात कही जिसके बाद चौकीदार अशोक कुमार सिंह उसे शौच कराने लिए हाजत से बाहर निकाल कर शौचालय में ले गए और उसके शौचालय में प्रवेश करने के बाद वह उसका हाथ धोने के लिए पानी लाने चले गए. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर वह भाग निकला.

पढ़ें-एसपी दरबार पहुंचा था अपनी फरियाद लेकर, लेकिन पहुंच गया हवालात.. जानिये क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details