बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: घर में घुसे युवक की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी महिलाएं गिरफ्तार - नावानगर थाना क्षेत्र के धेनुआडीह गांव

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि आरोपी चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया है.

युवक की पीट-पीट कर हुई हत्या

By

Published : Nov 17, 2019, 6:05 PM IST

बक्सर: जिले के बगेन थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई. जब सुबह-सुबह गांव में ग्रामीणों ने एक युवक का शव सड़क किनारे फेंका हुआ देखा. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस के मुताबिक एक युवक एक घर में बदनीयती के इरादे से घुसा गया. जिसके बाद उस घर की महिलाओं ने उसे पकड़ लिया. युवक को पकड़कर महिलाओं ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.

युवक की पीट-पीट कर हत्या

पिटाई के बाद युवक की मौत
बता दें कि नावानगर थाना क्षेत्र के धेनुआडीह गांव के रहने वाले भिखारी यादव का बेटा मुकेश कुमार रांची में रहता था. वहीं बगेन गोला थाना क्षेत्र के छपरा डेरा गांव के रहने वाले शिव दुलार यादव का परिवार भी रांची में ही रहता है. रांची में मुकेश को शिव दुलार की बेटी से प्यार हो गया. इसी बीच युवती के परिजन दीपावली की छुट्टी में अपनी बेटी के साथ छपरा डेरा गांव चले गए. वहीं मुकेश भी युवती से मिलने के लिए छपरा डेरा पहुंच गया. दरअसल मुकेश की बुआ वहां रहती थी. इसी का फायदा उठा कर वह अपनी बुआ के घर जाने की बात कह कर अपनी युवती के घर जा पहुंचा. जहां घर में मौजूद चार महिलाओं ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत ही गई.

आरोपी महिलाएं गिरफ्तार
घटना के बाद युवती के परिजनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिहाज से सड़क के किनारे फेंक दिया. सुबह में जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो इसकी सूचना बगेन थानाध्यक्ष को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. जिसके बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि आरोपी चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं महिलाओं ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया है. हालांकि आरोपी महिलाएं और मृतक के पिता प्रेम प्रसंग की बात से इंकार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details