बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमीन में गड़े शराब को सूंघ कर निकाल देती है ट्विंकल , इलाके में हो रही चर्चा

हाल ही में जमीन के अंदर गड़े शराब की बोतलों को सूंघ कर शराब का उद्दभेदन कर ट्विंकल ने सबको चौंका दिया है.

By

Published : Mar 14, 2019, 3:57 AM IST

पुलिस के साथ शराब खोजती ट्विंकल

बक्सर: जिले के शराब तस्कर ट्विंकल से आंतकित हैं. ट्विंकल कोई लड़की नहीं बल्कि जिला प्रशासन के नई खोजी कुतिया है. ट्विंकल कई शराब माफियाओं को पुलिस से पकड़वा चुकी है. इसकी चर्चा पूरे जिले में खूब हो रही है.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. लेकिन शराब तस्कर इसका व्यापार नहीं छोड़ रहे है. पुलिस के लिए शराब तस्कर सर दर्द बने हुए है. प्रदेश के नये डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के बनते ही पुलिस की कार्य शैली में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन को खोजी कुतिया दी गई है.

जानकारी देते ट्रेनर

पुलिस को मिल रही है मदद

तेलंगाना से ट्रेंड कुतिया ट्विंकल पुलिस विभाग को मिली है. हाल ही में जमीन के अंदर गड़े शराब की बोतलों को सूंघ कर शराब का उद्दभेदन कर सबको चौंका दिया है. बक्सर उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती जिला है जो शराबबंदी का अवैध अड्डा बन गया था. ट्विंकल के आने से पुलिस को काफी मदद मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details