बक्सरः जिले के सिमरिया प्रखंड के तिलक राय के हाता ओपी अंतर्गत राजपुर के नया बस्ती गांव में सब्जी के खेत में सोये एक 60 वर्षीय किसान छोटेलाल गोंड की अपराधियों ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है. सुबह खेतों की ओर गये अन्य ग्रामीणों ने खेत में लहूलुहान पड़े किसान को देखकर उसके परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें- जायदाद के लिए पत्नी और बेटी की हत्या, मास्टरमाइंड निकला पति
क्या कहते हैं परिजन
मृतक के रिश्तेदार विजय कुमार गोंड ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह खाना खाने के बाद छोटे लाल गोंड खेत में सोने चले गए थे. वे खेत की रखवाली के लिए जाते थे. सुबह स्थानीय लोगों के बताया कि कुल्हाड़ी से काटकर उनकी हत्या कर दी गई है. उन्होंने अपराधियों की पहचान के लिए डॉग स्क्वायड टीम को बुलाने की मांग. साथ ही कहा कि डॉग स्क्वायड के आने का बाद ही शव को उठाने दिया जाएगा.