बक्सर: बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में सिमरी प्रखंड अंतर्गत एकौना गांव में दही बड़ा खाने से आधा दर्जन से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) के शिकार हो गए हैं. पड़ोसियों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में इलाज के दौरान फूड प्वाइजनिंग की शिकार एक बच्ची की मौत हो गई है. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें: दो दोस्तों के संग पति ने पत्नी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता पहुंची थाने
दरअसल, सिमरी प्रखण्ड के एकौना गांव के रहने वाले लव राय के घर चौथ के अवसर पर दही बड़ा बना था. जिसे खाने के बाद एक बच्ची बीमार हो गई. परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद बचे दही बड़े को अपने पड़ोसी राजू खरवार के घर भेज दिया. उसे खाने के बाद राजू खरवार के परिवार के 7 लोग गम्भीर रूप से बीमार पड़ गए. सभी को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. वहां पर सभी का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दही बड़ा खाने वाली लव राय के घर की एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है.