बक्सर: सूबे में 1 अप्रेल 2016 से शराबबंदी का कानूनलागू है. उसके बाद भी जिले में शराब का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा जब भी इसका विरोध किया जाता है तो शराब तस्कर विरोध करने वाले परिवार की जमकर पिटाई कर देते हैं. स्थानीय पुलिस आपसी-विवाद में मारपीट होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेती है. कुछ ऐसी ही घटना नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार में एक बार फिर देखने को मिली है. पड़ोसी ने जब घर के बगल में शराब रखने से मना किया तो तस्करों ने पीट-पीटकर 8 लोगों को गम्भीर रूप से घायल कर दिया. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें: 60 बोतल विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप
घटना के संबंध में आकांक्षा भारती ने कहा कि घर के बगल में खाली पड़े जमीन पर मोहल्ले के ही रहने वाले शराब माफिया शराब से भरे कार्टन रख रहा था. जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमें 8 लोग घायल हो गए. आकांक्षा ने बताया कि सभी शराब तस्कर पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं. उसके बाद भी पुलिसकर्मियो से उनकी साठ-गांठ है. आए दिन शराब के साथ वह पकड़े भी जाते हैं, लेकिन पुलिस पैसा लेकर छोड़ देती है.
स्थानीय थाने को भी पता है, इस मोहल्ले में कौन-कौन शराब का करोबार करता है. उसके बाद भी सभी तस्करों और माफियाओं पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है.- आकांक्षा, घायल युवती
विपक्ष ने सरकार पर कसा तंज
वहीं, इस घटना में हुई मारपीट के बाद पूर्व राजद जिला अध्यक्ष भारत यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्थानीय प्रशासन पर तंज कसा. भारत यादव ने कहा कि बिहार सरकार भी जानती है कि गली-गली में शराब की बिक्री प्रशासन के लोग ही करा रहे हैं. उसके बाद भी छोटे बच्चे की तरह नीतीश कुमार जिद पर अड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें: बक्सर: ऑटो में छिपाकर शराब की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार