बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में 8 शराब तस्कर गिरफ्तार, नए साल के जश्न पर खपाने की थी योजना

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद नए साल को लेकर कारोबारी प्रदेश में शराब खपाने में लगे हुए हैं. बक्सर में उत्पाद विभाग ने 90 लीटर शराब के साथ एक स्कोर्पियो और 8 तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर को राजधानी पटना और समस्तीपुर में शराब की डिलिवरी करनी थी. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में शराब बरामद
बक्सर में शराब बरामद

By

Published : Dec 29, 2022, 9:46 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सरमें उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई (Excise Department's major action in Buxar) की है. पुलिस ने 90 लीटर शराब के साथ एक स्कोर्पियो और 8 तस्कर को किया गिरफ्तार. उत्पाद पुलिस ने डुमरांव अनुमंडल के ब्रह्मपुर प्रखण्ड के जवही दियर में कार्रवाई की है. शराब यूपी से बक्सर के रास्ते समस्तीपुर और पटना ले जायी जा रही थी.

ये भी पढ़ें : शराब के नशे में चूर पीएचसी प्रभारी का वीडियो वायरल, बोले- बदनाम करने की साजिश



पटना और समस्तीपुर में देनी थी डिलीवरी :जिले में शराब माफियाओं की शक्रियात ने पुलिस की नींद हराम कर दिया है. नए साल में जश्न के लिए बक्सर के रास्ते बिहार के राजधानी पटना से लेकर समस्तीपुर तक शराब का सप्लाई की जा रही है. जिसे पुलिस के लिए रोकना सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है. पुलिस जगह-जगह वाहनों का जांच कर रही है.


"गुप्त सूचना के आधार पर 90 लीटर शराब के साथ एक स्कार्पियो और 6 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों को शराब की डिलीवरी पटना और समस्तीपुर में करना था. उससे पहले ही शराब पीने वाले के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर बक्सर की सीमा में प्रवेश करते ही जवही दियर से पकड़ लिया गया."-दिलीप पाठक, थाना प्रभारी, उत्पाद विभाग


"जिले में शराब माफियाओं की सक्रियता ने पुलिस की नींद हराम कर दी है. गुरुवार को विभाग के द्वारा 8 तस्करों के साथ कुल लगभग 600 पीस शराब और एक एस्कोर्पियो को जब्त किया गया है, कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेजा जा रहा है."-एसपी, उत्पाद

यूपी में प्रवेश करते ही तस्कर पकड़ाया :उत्पाद विभाग की टीम ने डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत ब्रह्मपुर प्रखण्ड के जवही दियर के पास कार्रवाई की है. तस्कर के उत्तरप्रदेश से बक्सर की सीमा में प्रवेश करते ही स्कार्पियो में लदे 90 लीटर शराब के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके निशानदेही उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रेन से भी 46 पीस टेट्रा पैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details