बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर : मनमोहन यादव हत्याकांड में 8 लोग दोषी करार, 15 दिसंबर को फैसला - कुख्यात अपराधी संदीप यादव

मनमोहन यादव हत्याकांड में 8 लोगों को कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है. इन्हें 15 दिसंबर को फैसला सुनया जाएगा. बता दें कि बक्सर में दिनदहाड़े हत्या को अंजाम दिया गया था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Manmohan Yadav
Manmohan Yadav

By

Published : Dec 9, 2021, 6:30 PM IST

बक्सर : बिहार के बक्सर जिले में हुए मनमोहन यादव हत्याकांड (Manmohan Yadav Murder Case) में फैसला आ गया है. मामले में 8 लोग दोषी पाए गए हैं. वहीं 3 लोगों को बाइज्जत बरी कर दिया गया है. मामले में 15 दिसंबर को फैसला सुनाया जाएगा. बता दें कि 5 सितम्बर को दिनदहारे मनमोहन यादव की गोली मारकर हत्या हुई थी.

ये भी पढ़ें- बक्सर में हत्या के दोषियों को आजीवन कारावास की सजा, 55,500 रुपये का जुर्माना

पांच सितंबर को दिनदहाड़े पांडेयपट्टी निवासी मनमोहन यादव को बाइक सवार अपराधियों ने नगर के पांडेयपट्टी रेलवे क्रॉसिंग के समीप गोली मार दी थी. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी. कुख्यात अपराधी संदीप यादव (Criminal Sandeep Yadav) समेत 11 लोगों को नामजद बनाया गया था.

संदीप यादव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव का निवासी है. जिसकी आपराधिक कारनामों को देखते हुए पुलिस ने पचास हजार का इनाम घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें- बक्सर में बीच सड़क पर पति ने काटा पत्नी का गला, तड़पता छोड़ हुआ फरार, ऐसे बची जान

मृतक के बड़े भाई मनोज यादव द्वारा कुख्यात अपराधी संदीप यादव समेत 11 लोगों को नामजद बनाया गया था. डेयपट्टी का धीरज कमकर, मुसाफिरगंज का सोनू वर्मा, सोहनीपट्टी का विनोद यादव उर्फ सोनू यादव, मित्रलोक कालोनी का आलोक ठाकुर व उसका भाई राजू ठाकुर, छोटकी बसौली का राजू यादव, अहिरौली का कृष्णा यादव, चीनी मिल मोहल्ला का चंदन गिरी, मुसाफिरगंज अंबेडकर चौक निवासी बंटी तिवारी, शिवपुरी निवासी व राइस मिलर प्रदीप केसरी शामिल थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details