बक्सर:पूरे देश में 73वां गणतंत्र दिवस(73rd Republic Day Celebration)धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार के बक्सर जिले में डीएम (73rd Republic Day Celebration In Buxar) अमन समीर ने (DM Aman Samir hoisted flag in Buxar) ऐतिहासिक किला मैदान में तिरंगा फहराया. इस दौरान डीएम ने लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी. गणतंत्र दिवस पर किला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया. कार्यक्रम के दौरान डीएम ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन कर शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रीय पर्व मनाने की अपील की.
जिले के ऐतिहासिक किला मैदान में जिलाधिकारी ने झंडोतोलन के बाद कहा कि, विकास की राह पर बक्सर निरंतर आगे बढ़ रहा है. जिलेवासियों की साहयोग से कोरोना की तीसरी लहर से भी बक्सर जीतेगा. जिलाधिकारी अमन समीर ने 73वें गणतंत्र दिवस की जिलेवासियों को बधाई दी और कहा कि लोगों को अपने अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए. जो मूल कर्तव्य है उसका ध्यान रखते हुए सभी नागरिक को दायित्व का निर्वहन करना चाहिए.