बक्सर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे हैं. मंगलवार को भी 2 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई, जिसके बाद जिले में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 61 हो गई है. वहीं 55 कोरोना मरीजों की पहली जांच नेगेटिव पाई गई है. इसके बाद फिर से एक बार जांच होगी और नेगेटिव पाए जाने पर उन्हें घर भेज दिया जाएगा.
1688 लोगों की जांच
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि अब तक कुल 1688 स्वाब के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 1633 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिमसें से 114 पॉजिटिव मामले अब तक सामने आए हैं. नेगेटिव मिले मामलों की संख्या 1519 है. इसके अतिरिक्त अब 55 अन्य लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है, जो कि जल्द ही प्राप्त हो जाने की संभावना है.
61 कोरोना मरीज स्वस्थ
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को मिले दो नेगेटिव मामलों के साथ ही कोरोना वायरस की जंग जीतने वाले कुल लोगों की संख्या अब 61 हो गई है. कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या अभी भी 53 है, लेकिन उन सभी की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि ये सभी भी बहुत जल्दी ही स्वस्थ होने वाले हैं.