बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: शॉर्ट सर्किट से झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, 6 वर्षीय मासूम की जिंदा जलने से मौत - 6 वर्षीय मासूम की जलने से मौत

बक्सर में झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से उसमें सो रहे 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. हादसे के वक्त मासूम के माता-पिता गेहूं की कटनी करने के लिए खेत में गये हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही सभी मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी. बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना जिले के धनसोई थाना क्षेत्र की है.

बक्सर में छह वर्षीय मासूम की जिंदा जलने से मौत
बक्सर में छह वर्षीय मासूम की जिंदा जलने से मौत

By

Published : Apr 4, 2023, 11:01 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के करमा गांव में झोपड़ीनुमा मकान में सो रहे 6 वर्षीय मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई (6-year-old child dies due to house fire). इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि, घटना सुबह साढ़े 9 बजे की है. मृतक लवकुश कुमार, नथुनी ठाकुर का पुत्र था. उसके माता पिता उसे घर में सोते हुए अकेला छोड़कर गेंहू की कटनी करने के लिए खेत में गए थे. तभी बिजली के तारों के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिसमें जलकर मासूम की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: झोपड़ी में लगी आग, एक बच्चे और तीन मवेशियों की जलकर मौत

आग में जलने से मासूम की मौत:मिली जानकारी के अनुसार धनसोइ थाना क्षेत्र के करमा गांव के रहने वाले नथुनी ठाकुर अपने 6 वर्षीय पुत्र को घर में अकेला छोड़कर पूरा परिवार गेहूं काटने गया था. करीब साढ़े नौ बजे बिजली की तारों के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई. जिसमें सो रहे लवकुश की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मासूम के साथ ही झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

क्या कहते हैं अधिकारी:घटना के संबंध में धनसोई थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय ने बताया कि, घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य खेत में गेंहू काटने काटने गए थे. मासूम छत पर बने झोपड़ीनुमा घर में सो रहा था. अचानक आग की उठती लपटें देखकर अगल-बगल के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. तब तक आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में मासूम के साथ ही सब कुछ जलकर राख हो गया. बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक बच्चे की झुलसने से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद परिजन सदमे में है. उनका कहना है कि यदि यह ज्ञात होता इस तरह की दुर्घटना हो सकती है तो वह कभी उसे अकेले घर पर छोड़कर नहीं जाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details