बक्सर:कोरोना के फिर से दस्तक के कारण जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. वहीं जिलेवासियों की नींद उड़ी हुई है. होली के समय से लेकर अब तक जिले में कुल 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें शुक्रवार को 6 नए कोरोना मरीज की पहचान हुई है. इस तरह से जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 26 पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन की उम्र सीमा खत्म करे सरकार, गांव में शिविर लगाकर सबको लगाया जाए टीका
बता दें कि 28 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 2 लोग स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर लौट गए हैं. हालांकि पिछले 3 दिनों से लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों की संख्या ने प्रशासनिक अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है.
कितने लोगों को लगा कोरोना का टीका
जिले में अब तक 56 हजार 861 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. इसमें पहला डोज लेने वाले लोगों की संख्या 49 हजार 873 है, जबकि दूसरा डोज 6 हजार 988 लोगों को दिया गया है. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के टीका लेने वाले लोगों की संख्या 33 हजार 529 है और 45 से 60 वर्ष के बीच वाले 5 हजार 596 लोगों को टीका का पहला डोज दिया गया है.