बक्सर:बिहार के बक्सर में पुलिस इन दिनों हथियार तस्करी के विरुद्ध अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हथियार तस्करी के मामले में छह अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार (6 Interstate Smugglers Arrested) किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. ये बातें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई.
ये भी पढ़ें-बेतिया में देसी कट्टा और कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार
हथियार तस्कर गिरफ्तार: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अमित कुमार को सुबह गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी हथियार की खरीद-बिक्री करने के लिए दईतरा बाबा मंदिर के पास एकत्रित होने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर मनोज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सदर अंचल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए दईतरा बाबा मंदिर के पास से कुल छह युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
यूपी और बिहार के रहने वाले हैं सभी बदमाश: गिरफ्तार आरोपियों में साहिल सिंह (19 वर्ष), पिता हरिद्वार सिंह, साकिन-माहेपुर, थाना- करंडा, सौरव सिंह, पिता इन्द्रजीत सिंह, साकिन गहमरपट्टी, थाना-गहमर, दोनों गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है. वहीं अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, पिता विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, साकिन-सिविल लाइंस, थाना-बक्सर नगर, जिला-बक्सर का रहने वाला है. वहीं पुलिस ने घंटी यादव, पिता जयप्रकाश यादव, थाना- गहमर, जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) को हथियार के साथ पकड़ा गया. दो अन्य आरोपी राहुल कुमार सिंह और ऋषिकेश राय को पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पकड़ा.
बदमाशों के पास से अवैध हथियार बरामद: गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध पिस्टल और कारतूस के अलावा चार मोबाइल और एक बाइक बरामद हुए हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम ने कहा कि इस सफलता में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अमरनाथ, बक्सर, मनोज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, बक्सर, अमित कुमार, थानाध्यक्ष बक्सर (मु.) थाना, अनि राजेश मालाकार, डीआईयू शाखा, बक्सर, पुअनि रंजीत कुमार, डीआईयू शाखा, बक्सर, प्रियंका कुमारी, बक्सर (सु.) थाना, बक्सर, अचंदेश्वर सिंह आजाद, बक्सर (मु.) थाना, बक्सर, अर्जन मोहन लाल प्रसाद, बक्सर (मु.) थाना, बक्सर डीआईयू टॉम, बक्सर के सदस्यों का सराहनीय योगदान है.
ये भी पढ़ें-पटना में भू माफिया के खिलाफ पुलिस का अभियान, पांच गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP