बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: क्वॉरेंटाइन सेंटर की जांच के लिए नियुक्त किए गए 49 दंडाधिकारी, DM को सौंपेंगे रिपोर्ट - क्वॉरेंटाइन सेंटर

डीएम अमन समीर ने सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर की जांच के लिए 49 दंडाधिकारी नियुक्त किया है. साथ ही उन्होंने सभी दंडाधिकारी को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

quarantine center in buxar
quarantine center in buxar

By

Published : May 21, 2020, 7:59 PM IST

बक्सर:बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला में 85 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें से 56 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं, जबकि 29 मरीजों का इलाज चल रहा है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर दंडाधिकारी नियुक्त
बक्सर के अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लगातार बढ़ रहे प्रवासियों की संख्या के बाद मारपीट और हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद डीएम अमन समीर ने सभी सेंटरों का जांच करने के लिए 49 दंडाधिकारी नियुक्त किया है.

अरविंद कुमार, डीडीसी

क्या कहते है अधिकारी
मामले की जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि मीडिया कर्मियों के द्वारा लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटर के व्यवस्था पर सवाल उठाया जा रहा है. इसके बाद डीएम ने सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर का जांच करने के लिए डीडीसी से लेकर, एडीएम समेत जिला में 49 दंडाधिकारी नियुक्त कर दिया है. एक दंडाधिकारी तीन क्वॉरेंटाइन सेंटर का जांच कर रहे है.

पेश है रिपोर्ट

बता दें कि जिला के कई क्वॉरेंटाइन सेंटर से मारपीट करने और खराब भोजन देने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही था. वहीं, मीडिया कर्मियों को क्वारन्टीन सेंटर पर जाने से पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details