बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में 4 हजार से ज्यादा लोगों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन

जिला में लॉकडाउन से लेकर अब तक कि स्थिति की जानकारी देते हुए, डीएम अमन समीर ने बताया कि जिला के 37 पंचायत के विद्यालयों में 209 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. जबकि होम क्वॉरेंटाइन में 4 हजार 112 लोगों को रखा गया है.

sankarman
sankarman

By

Published : Apr 13, 2020, 3:53 PM IST

बक्सरः कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने और इस आपदा की घड़ी में लोगों को राहत पहुंचाने को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं. 24 मार्च की रात से लगे लॉक डाउन के बाद से अब तक की स्थिति की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति हमारे यहां बेहतर है.

क्या कहते हैं जिलाधिकारी
जिला में लॉकडाउन से लेकर अब तक की स्थिति की जानकारी देते हुए डीएम अमन समीर ने बताया कि जिला के 37 पंचायत के विद्यालयों में 209 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. जबकि होम क्वॉरेंटाइन में 4 हजार 112 लोगों को रखा गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

लापरवाही बरतने वालों पर एफआईआर दर्ज
डीएम अमन समीर ने कहा कि 18 मार्च के बाद जो भी लोग जिला में आये हैं उनको 14 दिन का समय पूरा हो जाने के बाद भी क्वोरेंटाइन सेंटर पर ही रखा गया है. वहीं वैश्विक आपदा के इस घड़ी में लापरवाही बरतने वाले इटाढ़ी अंचल के नाजिर पर कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर डीएम के निर्देश पर इटाढ़ी थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details