बक्सर:जिले के ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र से दिल को दहला देने वाला एक दर्दनाक सड़क हादसे हुआ है. एक देवर अपनी भाभी दो भतीजे के साथ बाइक से जा रहा था. इस दौरान NH-84 पर विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में चारों की मौत हो गई.
बक्सर में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत - बक्सर में सड़क हादसा ताजा समाचार
जिले में NH-84 पर एक स्कॉर्पियो ने एक बाइक सावर को टक्कर मार दी. इस घटना में 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
चार लोगों की मौत
जिले के ब्रह्मपुर के चकी पांडे डेरा निवासी सिद्धार्थ का लड़का अपने भाभी और अपने दो भतीजा को लेकर चकी से सोहरा जा रहा था. वहीं अचानक बड़का पुरवा के समीप फोर लेन पर एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी, जहां घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई. इस घटना में एक बच्चे का सर 50 गज दूर जाकर गिरा.
मौके पर पहुंची पुलिस
फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई थी. परिजनों को सूचना दी जा चुकी है. परिजनों के आने के बाद सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
Last Updated : Oct 26, 2020, 2:57 PM IST